T.N. Seshan has passed away. He was the 10th Chief Election Commissioner of India. He served as the Chief Election Commissioner of India from 12 December 1990 to 11 December 1996. During his tenure as Chief Election Commissioner of India, T.N. Seshan had several confrontations with the government and leaders. However, Sheshan did not back down for the transparency and fairness of the election and strictly followed the law. He was considered the most influential Chief Election Commissioner of India. Seshan is remembered for promoting transparency and fairness in elections.
तिरुनेलै नारायण अइयर शेषन यानी टी. एन. शेषन का निधन हो गया है. वो भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे. वो 12 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर 1996 तक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर रहे. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त रहने के दौरान टी. एन. शेषन का तत्कालीन सरकार और नेताओं के साथ कई बार टकराव हुआ था. हालांकि चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए शेषन पीछे नहीं हटे और कानून का कड़ाई से पालन कराया.उन्हें भारत का सबसे प्रभावशाली मुख्य चुनाव आयुक्त माना जाता था.. शेषन को चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए याद किया जाता है.
#ElectionCommission #TNSeshan #RIPTNSeshan